गोदरमाना में टैंकर से शुरू की गयी जलापूर्ति
गोदरमाना में टैंकर से शुरू की गयी जलापूर्ति
रंका प्रखंड के गोदरमाना में पानी की समस्या के मुद्दे को प्रभात खबर द्वारा प्रमुखता से उठाने के बाद स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने संज्ञान लिया है. उन्होंने गोदरमाना वासियों के लिए टैंकर से जलापूर्ति शुरू करायी है. गौरतलब है कि मार्च महीने से ही यहां पानी की किल्लत शुरू हो गयी थी. कनहर नदी के तट पर बसे गोदरमाना में नदी के पानी सूख जाने के कारण पानी की समस्या शुरू हो गयी थी. मार्च महीने में ही कनहर नदी की जलधारा सिमट कर नाली का रूप ले चुकी थी. इधर गांव में बने तालाब, डोभा पहले ही सूख चुके थे. इससे चापाकलों का जलस्तर काफी नीचे चला गया. कई लोग रात-रात भर जागकर तथा कई नदी में चुंआंडी से पानी लाकर अपना काम चलाते रहे. फिलहाल गत चार दिनों से लोगों को टैंकर से पीने उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे उन्हें काफी राहत मिली है. टैंकर गोदरमाना के सभी गली-मोहल्ले में घूम-घूम कर लोगों को पानी उपलब्ध करा रहा है. बताया गया कि बारिश होने तक यह सुविधा बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है