विशुनपुरा सरांग गांव के राजेश गुप्ता के घर के पास 14 वें वित्त की राशि से निर्मित सोलर जलमीनार छह माह से खराब है. इससे लोगों को गर्मी के दिनों में पीने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण बलराम साव, पप्पू चन्द्रवंशी, दुखी सिंह, पंकज पासवान, विक्रांत पासवान, रंजन सिंह, जोगेंद्र सिंह, जनेश्वर सिंह व सूर्यदेव सिंह ने बताया कि पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 14वें वित्त की राशि से लगभग चार वर्ष पूर्व जलमीनार लगायी गयी थी. वह छह माह से खराब है. ग्रामीणों ने कहा कि जलमीनार में स्टार्टर, नल, पाइप खराब होने के कारण पीने का पानी नही मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जलमीनार के पास एक चापाकल भी है. लेकिन वह भी खराब है. जल समस्या को लेकर उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी. लेकिन किसी ने इसके लिए कोई पहल नहीं की. जलमीनार पर लगभग 20 घरों के सौ लोग निर्भर थे. जलमीनार की मरम्मत करायी जायेगी : मुखिया इस संबंध में मुखिया ब्यूटी सिंह ने कहा कि खराब जलमीनार को योजना प्लान में लाकर इसकी अविलंब मरम्मत करवायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है