चालू होने के बाद ही खराब हो गयी जलमीनार, ग्रामीण परेशान

चालू होने के बाद ही खराब हो गयी जलमीनार, ग्रामीण परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 8:01 PM

प्रखंड के सारो गांव के पीरटांड़ में संतोष पाल के घर के पास लगी जलमीनार ने निर्माण के कुछ दिनों के बाद से ही पानी देना बंद कर दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री के गृह जिले में संवेदक द्वारा एक ओर योजना का निर्माण किया जाता है और दूसरी तरफ से जलापूर्ति योजना दम तोड़ने लगती है. गांव की अशोला कुंवर, सरस्वती कुंवर, अनिता देवी, लालो देवी, सुसीला देवी, रीता देवी, गीता देवी, मोहरी देवी, फूलवंती देवी, चिंता देवी, राजकुमारी देवी, सुनीता देवी, सुकन देवी, देवंती देवी, उर्मिला देवी, सिमा देवी व रिंदा देवी ने बताया कि चार माह पूर्व जल जीवन मिशन योजना के तहत सोलर जलमीनार का निर्माण कराया गया था. निर्माण के बाद जलापूर्ति शुरू हुई थी. लेकिन इसके कुछ दिन बाद से ही यह जलमीनार खराब हो गयी. करीब 15 दिनों से जलमीनार खराब है. हर घर पानी की सप्लाई बंद होने से इस भीषण गर्मी में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में पानी को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. महिलाओं ने संवेदक पर जलापूर्ति योजना में अनियमितता का आरोप लगाया है.

100 लोग निर्भर हैं जलमीनार पर : महिलाओं ने बताया कि उनके टोले पर 30 घर के लगभग 100 लोग रहते हैं. पानी के लिए एक जलमीनार ही साधन है. इस समय उन लोगों को लाचारी में वहां से करीब 500 मीटर दूर बसंत पाल के घर के पास स्थित चापाकल से पानी लाना पड़ रहा है. वहां कभी-कभी पानी ले जाने से रोक भी दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस भीषण गर्मी में आदमी के साथ पालतू बकरी और मवेशियों को पानी पिलाने में भी काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि एक सरकारी चापाकल है. लेकिन वह भी एक माह से खराब है. चापाकल में पाइप खराब हो गया है. ग्रामीणों बताया कि चापाकल का पानी नहीं सूखता था. चापाकल बन जाने पर पानी की समस्या दूर हो सकती थी.

जलमीनार को अविलंब ठीक कराया जायेगा : एसडीओ

इस संबंध में पूछे जाने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि जलमीनार को अविलंब चालू कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version