Loading election data...

विभिन्न जलापूर्ति योजना के तहत अगस्त से मिलेगा पानी

विभिन्न जलापूर्ति योजना के तहत अगस्त से मिलेगा पानी

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:10 PM

जल जीवन मिशन अंतर्गत 14 बहु ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा गुरुवार को उपायुक्त शेखर जमुआर ने की. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में हेताड़ कला-बेता बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना की चर्चा की गयी. मौके पर संवेदक ने बताया कि चार टंकी बनकर तैयार है. पर पाइप लाइन के कार्य में कुछ समस्या है. इसे योजना को अगस्त 2024 में चालू करते हुए लक्षित सभी घरों को पानी देने की बात कही गयी. इसी तरह से आदर-बरडीहा बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना में हो रहे विलंब के बारे बताया गया कि पाइप लाइन बिछाने में पीडब्ल्यूडी रोड के किनारे जगह नहीं होने के कारण पाइपलाइन का रूट डायवर्ट किया गया है. इसकी स्वीकृति के लिए संचिका संबंधित विभाग में लंबित है. संवेदक ने बताया कि डायवर्ट रूट में फॉरेस्ट क्लीयरेंस की भी समस्या है. दो-तीन दिन में इसका समाधान करते हुये योजना को अगस्त 2024 में चालू कर दिया जायेगा. उधर गोदरमाना बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के समीक्षा के क्रम में संवेदक ने बताया गया कि योजना लगभग पूर्ण है. इसके सभी घटकों का कार्य पूर्ण कर अगस्त में जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. इधर रामपुर-तडहे बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना की कार्य प्रगति बेहतर पायी गयी. संवेदक ने माह अगस्त तक योजना को पूर्ण कर जलापूर्ति प्रारंभ करने की बात कही. इसी तरह से जनेवा-करचाली, सगमा, कांडी, रानाडीह-खुटहेरिया,चामा-करकोमा,नगरउंटारी, मेराल-रमना, मोरबे आदि ग्रामीण जलापूर्ति योजना की भी समीक्षा की गयी. संवेदक अनुपस्थित थे, ब्लैक लिस्टेड होंगे : ओखरगाड़ा-चेचरिया बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना की चर्चा के दौरान इसके संवेदक अनुपस्थित पाय गये. इस योजना की समीक्षा नहीं की जा सकी. इस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संवेदक को काली सूची में डालने के लिए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गढ़वा प्रदीप कुमार सिंह को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. उपस्थित लोग : मौके पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावे उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं संबंधित योजनाओं के संवेदक तथा उनके प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version