निर्माणाधीन पथ में जलजमाव, ग्रामीण परेशान

निर्माणाधीन पथ में जलजमाव, ग्रामीण परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 8:25 PM
an image

धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी बाजार के निर्माणाधीन पथ में जल जमाव से आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लगातार हो रही बारिश से यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. टाटीदीरी बाजार से पुराने बैंक तक की यही स्थिति है. बताया गया कि यहां जलजमाव की समस्या करीब पांच वर्षों से है. खासकर बरसात के दिनों में सड़क के पानी की निकासी न होने से लोगों को काफी परेशान होती है. इस जगह पर बाजार के दिन साग, सब्जी, सभी ठेला लगाने वालों को भी काफी परेशानी होती है. वहीं सड़क के किनारे बने शिव मंदिर में नाली का गंदा पानी भर जाता है. इससे सावन में लोगों को पूजा करने में भी काफी दिक्कत होती है. स्थानीय ग्रामीण पंकज गुप्ता, महाजन साह, अखिलेश पासवान, देवी लाल पासवान व लक्ष्मण शाह ने कहा कि जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार कहा गया, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. जलजमाव से इस जगह पर बाजार के दिन साग, सब्जी, सभी ठेला लगाने वाले आदि को भी काफी परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version