23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव हारे हैं, हौसला नहीं : भानु

चुनाव हारे हैं, हौसला नहीं : भानु

गढ़वा. भवनाथपुर से पूर्व मंत्री और विधायक भानु प्रताप शाही ने विधानसभा चुनाव में जनता से मिले स्नेह और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें तीन बार प्रतिनिधित्व का मौका दिया. उनके आशीर्वाद से ही झारखंड में मंत्री बनने का अवसर भी मिला. उन्होंने मंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य किया. श्री शाही ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव में हार-जीत का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन उन्होंने केवल चुनाव हारा है, हौसला नहीं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पहले की तरह ही वह और भाजपा के सभी कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की और जनता ने भी भरपूर समर्थन दिया. उन्होंने जीते हुए प्रत्याशी अनंत प्रताप देव को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास में उनके साथ रहने की बात कही. अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए शाही ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पण भाव से काम किया है, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें