धुरकी. धुरकी प्रखंड मुख्यालय के समीप गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव थे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में फैला भ्रष्टाचार व कुरीतियां मिटाना है. समाज में परिवर्तन लाने के लिए पहले खुद में बदलाव लाते हुए अपने परिवार, उसके बाद समाज और तब गांव के लोगों में बदलाव लाने का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए कटिबद्ध है. बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण में सभी को त्याग करना होगा. इस मौके पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि हम सबको मिलकर शिक्षित एवं अपराधमुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रयास करना चाहिए. इस दौरान पूर्व मुख्य लक्ष्मण यादव, पूर्व जिप सदस्य जानकी सिंह, धीरेंद्र यादव, शैलेश यादव, मुन्ना भारती व सीताराम देहाती ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम के अंत में गरीब और असहाय लोगों के बीच विधायक ने कंबल वितरण किया. कार्यक्रम का संचालन मुमताज अंसारी ने किया. इस दौरान महमूद आलम सीनियर, हाजी इस्माइल अंसारी, मुद्रिका राम, हाजी सदर जान मोहम्मद अली व अजय चंद्रवंशी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है