हम बच्चों को खुशहाल और सुरक्षित भविष्य प्रदान करें

हम बच्चों को खुशहाल और सुरक्षित भविष्य प्रदान करें

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 3:20 PM

गढ़वा. सुशीला देवी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित अशोक विहार स्थित जिला शिक्षा निकेतन विद्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें सभी वर्गों के बच्चों ने भाग लिया. खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों का अधिकार, शिक्षा, और उनकी बेहतर परवरिश से जुड़े मुद्दों को बाल दिवस के माध्यम से उठाया जाता है. पंडित नेहरू के बच्चों के प्रति प्रेम और उनके द्वारा बच्चों के हित में किये गये कार्यों की जानकारी रखना आवश्यक है. हम सबका कर्तव्य है कि हम बच्चों को खुशहाल और सुरक्षित भविष्य प्रदान करने के लिए मिलकर काम करें. उपस्थित लोग : मौके पर विद्यालय के प्राचार्य वसीम अकरम शिक्षक आदित्य चौधरी, चंदन कुमार, अरुण पाठक, कौस्तुक कुमार, जेनिफर किस्पोट्टा, सिमरन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, जया दुबे, मलका खान, सुमन, संजना कुमारी व सोनी कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version