जनता से किया हर वादा करेंगे पूरा : अनंत देव
जनता से किया हर वादा करेंगे पूरा : अनंत देव
धुरकी. भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव चुनाव जीतने के बाद पहली बार शनिवार को धुरकी पहुंचे. उनके आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मौके पर श्री अनंत ने कहा कि पहले वह चुनाव हार गये थे. इसके बाद भी इस क्षेत्र की जनता से संबंध बनाये रखा था, जो आज भी कायम है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जो वादे किये थे, उसे गिन गिन कर पूरा करने का प्रयास करेंगे. पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं से समस्या सुनेंगे. इनका समाधान करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की बड़ी समस्या बेरोजगारी और पलायन है. वह भवनाथपुर में पावर प्लांट लगवा कर निश्चित रूप से लोगों का बेरोजगारी और पलायन रोकने का काम करेंगे. यह उनका प्रयास रहेगा, तभी उनकी जीत पूरी होगी. विधायक के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने तथा मंच का संचालन इसराइल खान ने किया. सभा को पूर्व जिप सदस्य जानकी सिंह, प्रताप जायसवाल, सिद्धेश्वर राम, पुर्व मुखिया लक्ष्मण यादव, इसराइल खान, मुखिया महबूब अंसारी, योगेंद्र यादव मुंद्रिका राम, इनामुल अंसारी, इस्माइल अंसारी शंभू सिंह, संदेश गुप्ता, मुक्तेश्वर पांडेय, अली रोशन अंसारी व प्रदीप सिंह ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है