जिले में सोमवार की शाम के बाद मौसम अचानक बदल गया है. रंका, भंडरिया, बड़गड़ व चिनिया प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को कई जगह पर आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. छत्तीसगढ़ से सटे जिले के कई भागों में ओलावृष्टि भी हुई है. मंगलवार को दोपहर बाद तापमान में अचानक गिरावट आयी है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि गढ़वा शहर मेें बारिश नहीं हुई है. लेकिन तेज हवा और बादल के कारण दोपहर बाद मौमस सुहाना हो गया और अधिकतम तापमान से भी लोगों को राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 25 अप्रैल तक आंशिक रूप से बादल छाये रहने व तेज हवा चलने से अधिकतम तापमान से लोगों को राहत मिलेगी. विदित हो कि गढ़वा शहर सहित आसपास के इलाकों में गत कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था. गर्मी बढ़ने के साथ दिन में लू चलने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा है .
घरों व फसलों को नुकसान : उधर रंका, भंडरिया, बड़गड़ व चिनिया प्रखंड क्षेत्र में आंधी व ओलावृष्टि से कई जगह घरों व फसलों को नुकसान हुआ है. मुख्य रूप से आम व महुआ सहित रबी फसलों को नुुकसान हुआ है. कई जगह शादी को लेकर लगाये गये टेंट व शामियाने उखड़ गये.
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि यह पश्चिम विक्षोभ का असर है. मौसम में यह बदलाव अस्थायी है. अभी आगे गर्मी और बढ़ेगी.