14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में आंधी से पेड़ गिरा, बाल-बाल बचे लोग, दो घंटे आवागमन बाधित

पेड़ गिरने से 11 हजार वोल्ट बिजली के तार भी टूट कर सड़क पर गिर गया. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.

गढ़वा : शहर में मंगलवार को दोपहर बाद आयी तेज आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दोपहर बाद करीब तीन बजे आये आंधी-पानी से बचने के लिए पैदल व दुपहिया वाहन चालक सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे थे. इसी बीच व्यवहार न्यायालय के पास एक बड़ा पीपल का पेड़ उखड़ कर एनएच-75 (गढ़वा- नगरउंटारी मार्ग) पर गिर गया. सौभाग्यवश पेड़ की चपेट में कोई नहीं आया. इधर पेड़ गिरने से 11 हजार वोल्ट बिजली के तार भी टूट कर सड़क पर गिर गया. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी गयी. तब वहां से लाइन काट दी गयी. इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. सूचना के बाद जिला प्रशासन ने पेड़ काटकर सड़क पर से हटाया.

इस तरह करीब दो घंटे बाद आवागमन चालू हुआ. इस बीच सड़क के दोनों ओर बड़े वाहनों का जाम लग गया था. दुपहिया वाहन किसी तरह वहां से निकल रहे थे. बताया गया कि उक्त पेड़ काफी पहले सूख चुका था. इधर हाई वोल्टेज तार व पोल के गिरने से शहर के कचहरी व आसपास, विशुनपुर, पीपरा खुर्द, नवादा मोड़ व चिनिया रोड में देर शाम तक बिजली बाधित रही. आंधी में शहर के कई हिस्सों में एस्बेस्टस व लोहे की शीटवाले मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

मौसम पूर्वानुमान था :

मौसम विज्ञान विभाग ने अपने मौसम पूर्वानुमान में तेज आंधी व बारिश होने की संभावना जतायी थी. गढ़वा में बजले मौसम के बीच देर शाम तक बारिश होती रही. इस कारण अपराह्न से शाम तक के दौरान लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही. सबसे अधिक समस्या खुले में सब्जी बेचनेवालों की हुई. किसी तरह सभी दुकानदारों को अपना सब्जी लेकर सुरक्षित स्थान पर जाते देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें