Loading election data...

झारखंड में वज्रपात से कांग्रेस नेता की मां का निधन, बिजली के तार पर गिरा ठनका

Weather: झारखंड के गढ़वा जिले में वज्रपात से कांग्रेस नेता की मां का निधन हो गया. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा ने कहा है कि गढ़वा में कई दिनों तक वर्षा होगी.

By Mithilesh Jha | September 7, 2024 10:25 PM

Weather: झारखंड में वज्रपात से कांग्रेस नेता की मां का निधन हो गया है. शनिवार को वज्रपात से गढ़वा जिले के भवनाथपुर में यह घटना हुई. भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के बुका गांव निवासी कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य प्रयाग राउत की माता कमला देवी की शनिवार सुबह वज्रपात की चपेट में आकर मृत्यु हो गयी.

बिजली के तार पर हुआ वज्रपात

घटना के समय कमला देवी अपने घर के दरवाजे के पास खड़ी थी. उसी दौरान घर से कुछ दूरी पर बिजली के तार पर अचानक वज्रपात हुआ और कमला देवी इसकी चपेट में आ गयी. इसके बाद उन्हें तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गांव में दौड़ गई शोक की लहर

घटना की सूचना मिलते ही भवनाथपुर थाना के एएसआइ प्रदीप उरांव एवं उदय शर्मा पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे व शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा. इधर, यह खबर सुनकर गांव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी.

सांत्वना देने घर पहुंचे लोग

अस्पताल में परिवार को सांत्वना देने पहुंचे लोगों में पूर्व मुखिया मधुलता कुमारी व बीडीसी चंदन ठाकुर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग शामिल थे. उधर, ग्रामीण कृषि मौसम सेवा ने कहा है कि इस सप्ताह गढ़वा में हर दिन बारिश होगी.

8 सितंबर को गढ़वा में हो सकती है 28 मिमी वर्षा

7 सितंबर को 8 मिमी बारिश हुई. 8 सितंबर को 28 मिमी वर्षा हो सकती है. 9, 10 और 11 सितंबर को 15-15 मिलीमीटर वर्षा होने की उम्मीद है. भदई फसल के अंतिम समय में होनेवाली बारिश से फसल अच्छी होने की गारंटी हो जायेगी. धान की फसल के लिए भी यह बारिश फायदेमंद है.

Also Read

Garhwa Weather: गढ़वा में लगातार बादल छाये रहेंगे, हर दिन होगी बारिश

Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, जानें झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Trending Video

Next Article

Exit mobile version