बेटे को नहाकर खुद नहाने तालाब में उतरा, डूबने से मौत
बेटे को नहाकर खुद नहाने तालाब में उतरा, डूबने से मौत
रंका. रंका प्रखंड के मानपुर गांव में तालाब में नहाने के क्रम में एक व्यक्ति डूब गया. समाचार लिखे जाने तक उसका शव बाहर नहीं निकला जा सका था. गांव के कुछ तैराकों ने शव खोजने का प्रयास किया, पर उन्हें सफलता नहीं मिली. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा गोताखोर को बुलाया गया. शाम पांच बजे तक गोताखोर नहीं पहुंच सके थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को अपराह्न करीब एक बजे तालाब के निकट के ही रहने वाला बिफन भुइयां (45) अपने आठ वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार को साथ में लेकर तालाब में नहाने गया था. उसने पुत्र को स्नान कराकर एक पत्थर पर बैठा दिया. इसके बाद वह खुद तालाब में नहाने उतर गया. इसी क्रम में वह गहरे पानी में डूब गया. काफी देर तक पिता के तालाब से बाहर नहीं निकलने पर पुत्र रोते हुए घर पहुंचा और मां को जानकारी दी. मां दौड़ते हुए तालाब के पास पहुंची. लेकिन बिफन का कुछ पता नहीं चला. तब पत्नी ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद काफी संख्या में महिला-पुरुष वहां पहुंच गये. लेकिन शव पांच बजे तक नहीं निकाला जा सका था. मुखिया हासिम अंसारी ने बताया कि तालाब में करीब चार पोरसा पानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है