बिजली की तार से निकली चिंगारी से कमता गांव के कामेश्वरी मंदिर के समीप खेत मे लगी गेंहू की फसल जल गयी. लगभग 50 बोझा गेंहू की फसल जल जाने की सूचना है. उक्त फसल कमता गांव निवासी उदय सिंह की बतायी गयी है. इसकी खेती बटाईदार राजेंद्र मेहता करते हैं. जानकारी के अनुसार खेत के ऊपर से 440 वोल्ट का तार गुजरा है. तेज हवा में बिजली के तार आपस मे टकराने से चिंगारी निकलने लगी. इससे गेंहू की फसल में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें पूरी तहत फैल गयी. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन खेत मे लगी लगभग 50 बोझा गेंहू की फसल जल गयी. ग्रामीण जय कुमार सिंह, रूपेश सिंह, राजू वियार व मुकेश यादव ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना घटी है. उन्होंने कहा कि बिजली का तार लूज होने से जमीन से लगभग 6 फिट ऊपर झूलता रहता है. इसकी जानकारी पूर्व में बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गयी, लेकिन इसे ठीक नहीं किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि 2005 में इसी जगह पर पिपरी खुर्द गांव निवासी स्व बबनु साव की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गयी थी. उसके बाद से ही तार व पोल जर्जर अवस्था में है.
बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर नष्ट
बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर नष्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement