कुंभ जाने से मना किया, तो पत्नी ने कर ली आत्महत्या
कुंभ जाने से मना किया, तो पत्नी ने कर ली आत्महत्या
गढ़वा. मझिआंव थाना क्षेत्र के बिछी गांव निवासी सकेंद्र चौधरी की पत्नी मनीता देवी (22 वर्ष) ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. लिया. मनीता के पति ने बताया कि उसकी पत्नी के बहन बहनोई प्रयागराज कुंभ स्नान करने के लिए जा रहे थे. उसकी पत्नी भी अपनी बहन के साथ कुंभ स्नान करने के लिए जाना चाह रही थी. पैसा नहीं होने के कारण उसे जाने से मना कर दिया था. इसी बात को लेकर तीन दिन पूर्व पत्नी से उसकी बहस हुई थी. इधर शनिवार को वह मछली मारने गया था. वहीं उसकी मां घर में अन्य काम कर रही थी. इसी दौरान मनीता ने गेहूं में रखा हुआ कीटनाशक खा लिया. जानकारी मिलने के बाद उसे मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद उसे 108 एंबुलेंस की मदद से गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद मायके के लोगों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी मृतका के भाई शिव पूजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को उसकी बहन मनीता देवी के साथ मारपीट की गयी थी. उन्होंने बताया कि मनीता का पूर्व सकेंद्र चौधरी के साथ प्रेम विवाह हुआ था. इसके बाद से वह उसी के साथ रह रही थी. शिवपूजन ने आरोप लगाया कि मारपीट के कारण उसकी बहन ने जहर खाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है