डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. सोनेहारा गांव के जोरीदामर टोला के एक मकान में गाड़ी गांव (पड़वा मोड़ पलामू) से आये एक व्यक्ति को धार्मिक ग्रंथ दी जा रही थी. वहां और लोग भी जमा थे. ग्रामीणों ने किताब देकर प्रार्थना कराते एक युवक को पकड़ लिया और डंडई थाना के सुपुर्द कर दिया. इस मामले को लेकर ग्रामीण आदित्य नंदन सिंह, रणजीत सिंह, महेंद्र प्रजापति, रामजीवन राम, शिव कुमार राम, दुहान राम, संतोष यादव व प्रमोद सिंह ने बताया कि अपनी गाड़ी से उनके गांव आया विकास मेहरा नामक युवक गरीब व पिछड़े लोगों को बहला-फुसलाकर चावल, जमीन, लड़की की निशुल्क शादी कराने सहित अन्य प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने को कह रहा था. जब उससे पूछताछ की गयी, तो वह भागने लगा. तभी उन लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि वह पिछले कई महीनो से इस गांव में आता-जाता था और गरीब गुरबा लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए बहला-फुसला रहा था. इसकी सूचना उन लोगों तक पहुंची थी. आज भी विकास मेहरा सोनेहरा के जोरीदामर टोला में जाकर लोगों को धर्म परिवर्तन कराकर धार्मिक किताब बाट कर लोगों से प्रार्थना करायी जा रही थी. वाया जा रहा था. ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर नियम संगत कार्रवाई करने की मांग थाना प्रभारी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है