22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में किसको मिलेगी बढ़त, यह चर्चा का विषय

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में किसको मिलेगी बढ़त, यह चर्चा का विषय

पलामू लोकसभा चुनाव में मतदान का कार्य संपन्न होने के बाद राजनीतिक दल के लोग अपनी जीत-हार का गुणा-गणित लगा रहे हैं. सभी बेसब्री से चार जून के परिणाम घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. पलामू लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में से गढ़वा विधानसभा क्षेत्र ही इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पास है. यहां से राज्य के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिलती है या इंडिया गठबंधन को, यह चर्चा का विषय है. वर्तमान लोकसभा चुनाव में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल 64.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस विधानसभा चुनाव में पुरुषों से ज्यादा मतदान महिलाओं ने किया है. गढ़वा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 4,14,689 है. यहां हुए कुल मतदान 2,68,372 में से 1,33,189 मत पुरुषों तथा 1,35,183 मत महिलाओं के हैं.

क्षेत्र के किस प्रखंड में कितना मतदान : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रमकंडा प्रखंड में सबसे कम 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं चिनिया प्रखंड में सर्वाधिक 67.51 प्रतिशत मतदान हुआ हैं. इसके अलावे मेराल प्रखंड में 66.76 प्रतिशत, गढ़वा प्रखंड में 64.34 प्रतिशत, डंडा में 66.02 प्रतिशत, रंका में 63.91 प्रतिशत मतदान हुआ हैं. इस हिसाब से मेराल प्रखंड में कुल 1,04,312 मतदाताओं में से 69,634 (34,006 पुरुष व 35,628 महिलाओं) ने मत डाले हैं. गढ़वा प्रखंड के कुल 1,56,622 मतदाताओं में से 1,00,770 (51,398 पुरुष तथा 49,372 महिला) ने मतदान किया है. डंडा प्रखंड में 14,657 मतदाताओं में से 9676 (4483 पुरुष व 5193 महिला) ने मतदान किया है. चिनिया प्रखंड में 29,981 मतदाताओं में से 20,240 (9976 पुरुष व 10,266 महिला) ने मतदान किया है. रंका प्रखंड में 73,506 मतदाताओं में से 46,975 (23027 पुरुष व 23948 महिला) मतदाताओं ने मतदान किया है. जबकि रमकंडा प्रखंड में 35,611 मतदाताओं में से 21,077 (10301 पुरुष व 10776 महिला) ने मतदान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें