पलामू लोकसभा चुनाव में मतदान का कार्य संपन्न होने के बाद राजनीतिक दल के लोग अपनी जीत-हार का गुणा-गणित लगा रहे हैं. सभी बेसब्री से चार जून के परिणाम घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. पलामू लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में से गढ़वा विधानसभा क्षेत्र ही इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पास है. यहां से राज्य के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिलती है या इंडिया गठबंधन को, यह चर्चा का विषय है. वर्तमान लोकसभा चुनाव में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल 64.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस विधानसभा चुनाव में पुरुषों से ज्यादा मतदान महिलाओं ने किया है. गढ़वा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 4,14,689 है. यहां हुए कुल मतदान 2,68,372 में से 1,33,189 मत पुरुषों तथा 1,35,183 मत महिलाओं के हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है