मंगलवार को डंडई थाना क्षेत्र के पचौर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद मृतका के ससुरालवाले घर से फरार हो गये हैं. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी गयी है. मृतका आशा देवी के पिता परशुराम ने अपने दामाद संजय राम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसकी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. उसने बताया कि सोमवार शाम को उसकी बेटी ने चिकन बनाया था. दामाद उसकी बेटी से दारू पीने के लिए पैसे मांग रहा था. से लेकर दोनों में बहस हुई थी. इसके बाद दामाद ने उसकी बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पिता ने बताया कि दो साल पूर्व उनकी बेटी की शादी पचौर गांव निवासी संजय राम से हुई थी. शादी के बाद से ही उनका दामाद दारू पीने के लिए बेटी से हमेशा पैसों की जिद करता था. पैसा नहीं देने पर वह बेटी के साथ अक्सर मारपीट करता था. मंगलवार को ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर दी और सभी घर से फरार हो गये हैं. इसके पूर्व घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के मायकेवालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना को लेकर गांव में चर्चा हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि संजय की यह दूसरी शादी थी. पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने दूसरी शादी की थी.
आवेदन मिलते ही आगे कार्रवाई होगी : थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया हत्या की लग रही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है