चिनिया थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. शुक्रवार की रात प्रखंड के चिरका गांव के आमाटोली में हाथियों ने कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया. वे फसलो को खा गये तथा रौंद दिया. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान आदिम जनजाति समुदाय के अमेरिका कोरवा का हुआ है. हाथियों ने उसके घर को पूरी तरह तोड़ दिया तथा घर में रखा पांच बोरा चावल व तीन बोरा गेहूं खा गये तथा घर के सामानों को नष्ट कर दिया. वहीं अमेरिका कोरवा के ही करीब एक एकड़ खेत में लगी धान की फसल एवं दो एकड़ में लगी मकई की फसल खाकर उसे रौंद दिया. भुक्तभोगी ने बताया कि रात में किसी तरह बाल बच्चों को लेकर अलग भाग कर उसने जान बचायी. एमेरिका के पास अब उसे रहने की भी जगह नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की संख्या 35 से 40 के बीच थी. विदित हो कि गत दो वर्षों से क्षेत्र में हाथियों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि जंगली क्षेत्र के लोग अपना घर छोड़कर अन्यत्र रहने को विवश हैं. उधर वन विभाग के कर्मी की हड़ताल के कारण किसानों की फसलों एवं घरों का हो रहे नुकसान का आकलन नहीं हो पा रहा है. मुआवजा के लिए यह जरूरी है. इधर हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी दहशत में हैं. उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र से जंगली हाथियों को भगाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक वन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है