अनावश्यक प्रतिनियुक्ति रद्द करेंगे, होगा काम पर जोर : डीइओ
अनावश्यक प्रतिनियुक्ति रद्द करेंगे, होगा काम पर जोर : डीइओ
गढ़वा जिले की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. अनावश्यक रूप से की गयी प्रतिनियुक्ति रद्द की जायेगी. शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों को अनुशासन में रहना होगा. उक्त बातें नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कैशर रजा ने कही. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि बहुत से शिक्षक व कर्मी बीआरसी या अन्य कार्यालय जाने के बहाने स्कूल से निकल जाते हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. शिक्षक आवश्यक कार्य हो, तो ही विद्यालय छोड़ें, लेकिन उसके पूर्व समुचित व्यवस्था करें. विद्यालय से बाहर जाने का कारण पंजी में दर्ज करें. ऐसा देखा जाता है कि बीआरसी जाने के लिए शिक्षक स्कूल से निकलते हैं तथा मुख्यालय से वापस नहीं लौटते. इसके लिए भी बीआरसी में रजिस्टर की व्यवस्था की गयी है. इसमें वहां आने का समय व वापस जाने का समय शिक्षकों को दर्ज कराना होगा. इससे उनकी कार्यशैली में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय के साफ सफाई व सुंदरता पर ध्यान देना होगा. ताकि विद्यालय स्वच्छ व सुंदर रहे साथ ही पढ़ाई का माहौल भी बने. उन्होंने विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर ध्यान देने के भी निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है