15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुदानित बीज के लिए करना होगा इंतजार

गढ़वा जिले में अच्छी बारीश होने के बावजूद किसानों को अनुदानित बीज के लिए अभी इंतजार करना होगा़ जून के पहले सप्ताह के बाद से ही यहां हो चुकी अच्छी बारिश के बाद वैसे किसान जो खाद-बीज के लिए सरकार के भरोसे बैठे हुए हैं. उन्हें अभी इसके लिए इंतजार करना होगा.

धान को छोड़ कर अन्य अनुदानित बीज के प्रति पैक्स नहीं दिखा रहे रुचि

गढ़वा : गढ़वा जिले में अच्छी बारीश होने के बावजूद किसानों को अनुदानित बीज के लिए अभी इंतजार करना होगा़ जून के पहले सप्ताह के बाद से ही यहां हो चुकी अच्छी बारिश के बाद वैसे किसान जो खाद-बीज के लिए सरकार के भरोसे बैठे हुए हैं. उन्हें अभी इसके लिए इंतजार करना होगा.

उल्लेखनीय है कि जिले में लैंपस व पैक्स के माध्यम से खाद व बीज का वितरण अनुदानित दर पर किसानों के बीच किया जाता है. लेकिन पैक्स, विभाग व आपूर्तिकर्ता के निराशाजनक रवैये की वजह से अभी तक लक्ष्य के अनुरूप बीज जिले को प्राप्त नहीं हो सका है़ गढ़वा जिले में राष्ट्रीय बीज निगम नयी दिल्ली नामक बीज उत्पादक कंपनी की ओर से बीज की आपूर्ति करनी है.

लक्ष्य के अनुसार धान बीज 1448.50 क्विंटल, मक्का बीज 500 क्विंटल तथा उरद बीज 50 क्विंटल गढ़वा को प्राप्त होना है. लेकिन लक्ष्य के खिलाफ जिले को अभी तक धान बीज मात्र 473.05 क्विंटल तथा मक्का मात्र 18 क्विंटल ही प्राप्त हुआ है़ जबकि उरद बीज अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. इसके अलावा अन्य साल की तरह इस बार अरहर, मूंगफली आदि के बीज इस साल वितरित होने की संभावनाएं नहीं है. जिले में धान बीज की किस्म आइआर-64, एमटीयू-1010 तथा डीआरआरएच-2 प्राप्त हुआ है.

धान के अलावा अन्य बीजों में पैक्स की रुचि नहीं : बताया गया कि विभाग की ओर से अनुदानित बीज का लक्ष्य निर्धारित कर नोडल लैंपस व पैक्स को राष्ट्रीय बीज निगम से बीज खरीदने के लिए निर्देशित कर दिया गया. बीज प्राप्त करने के लिए पैक्स को संबंधित एजेंसी के नाम से ड्राफ्ट लगाना पड़ता है.

लेकिन पैक्स धान के अलावा अन्य बीज खरीदने के प्रति सकारात्मक नहीं है. इस वजह से मक्का, उरद, मूंगफली, अरहर आदि बीज इस बार जिले को प्राप्त हो पायेंगे, इसकी संभावनाएं काफी कम है. उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में इस बार 20 नोडल पैक्स बनाये गये है. यहां से अन्य पैक्सों को बीज भेजे जायेंगे़ इस बार धान बीज 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर किसानों को 18.49 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें