समूह की महिलाओं को स्वरोजगार में करेंगे मदद : इंदु भूषण
समूह की महिलाओं को स्वरोजगार में करेंगे मदद : इंदु भूषण
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में उद्यमिता संवर्धन सामुदायिक संसाधन सेवियों को 32 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. संस्था के निदेशक इंदु भूषण लाल, जेएसएलपीएस के शेखर सत्यकेतु फैकल्टी मिथिलेश कुमार सिंह व पंकज कुमार वर्मा ने लोगो के बीच वितरण किया. मौके पर संस्था के निदेशक इंदु भूषण लाल ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि अब आपको जिले के समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए काम करना है. इसके लिए आपको उनलोगो से मिलकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना होगा. स्वरोजगार शुरू करने के दौरान आने वाली सभी समस्याओं के निदान की जवाबदेही आपकी होगी. इसमें जेएसएलपीएस के लोग आपका सहयोग करेंगे. जेएसएलपीएस के शेखर सत्यकेतु ने कहा कि सामुदायिक संसाधन सेवियों को विभिन्न प्रखंडों में तैनात कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का टास्क दिया जायेगा. सामुदायिक संसाधन सेवी निर्धारित मापदंडों के अनुसार जीविका दीदियों का चयन कर संबंधित प्रखंड कार्यालय को इसकी जानकारी देंगे. इन रोजगार से जोड़ा जायेगा : समूह की महिला को चाय व मिठाई की दुकान, स्नैक्स की दुकान, फल व सब्जी की दुकान, किराना दुकान, स्टेशनरी की दुकान, जूते-चप्पल की दुकान, रेडीमेड कपड़ा की दुकान व जेनरल स्टोर सहित अन्य रोजगार से जोड़ा जायेगा. मौके पर फैकल्टी मिथलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा, रूस्तम अली, अभिषेक कुमार तिवारी, सुरेंद्र कुमार रवि, प्रेम व प्रद्युमन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है