विकास की गंगा सूखने नहीं दूंगा : मिथिलेश ठाकुर
विकास की गंगा सूखने नहीं दूंगा : मिथिलेश ठाकुर
गढ़वा. पूर्व मंत्री सह झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को अपने गढ़वा आवास पर कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया. चुनाव परिणाम के बाद उन्होंने अपनी भावनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाया. श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा में विकास की जो गंगा बहायी गयी है, उसे सूखने नहीं दिया जायेगा. गढ़वा की जनता की सेवा जीवन के अंतिम सांस तक करना उनका संकल्प था, है और रहेगा. जनता का आशीर्वाद मिलने में जो चूक हुई, उसे दुरुस्त करने का संकल्प उनके सभी साथियों, समर्थकों और पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लिया है. उन्होंने समर्थकों, कार्यकर्ताओं और साथियों से आग्रह किया कि वर्तमान विधायक की निष्क्रियता एवं कारगुजारी से जनता को अवगत कराते रहें. साथ ही उनके चेहरे का मुखौटा को हर रोज उतारने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि विधायक सिर्फ उनकी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग करें, तो वर्ष 2027 तक उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. परंतु विधायक बनते ही सत्येंद्र नाथ तिवारी विकास कार्य को क्षेत्र में लाने की बजाय रंगदारी मांगने, काम रोकने तथा लूट-खसोट करने में व्यस्त हो गये हैं. जनता को उनके हाल पर छोड़कर क्षेत्र से गायब हो जा रहे हैं. उनके कार्यकर्ता फोन से संपर्क तक नहीं कर पा रहे हैं. इसके पूर्व झामुमो नेताओं ने वर्तमान विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के कामकाज के नकारात्मक तरीके पर गंभीर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से ही वर्तमान विधायक ने नकारात्मक माहौल बना रखा है. हाल में ही वर्तमान विधायक द्वारा अपने निजी रिश्तेदार के साथ अशोभनीय बातचीत का कथित वायरल वीडियो सामने आने के बाद पूरा गढ़वा शर्मसार हो गया है. वर्तमान विधायक खुले आम कहते पाये गये हैं कि उनके कामकाज के तौर तरीके में कोइ बदलाव नहीं आयेगा. जैसा कार्यकाल उनका पहले का था, वैसा ही इस बार भी होगा. मतलब न विकास होगा न ही जनता की सुविधाओं में बढ़ोतरी का प्रयास. झामुमो नेताओं ने कहा कि कुछ माह के बाद से ही जनता अपने निर्णय पर खुद ही कोस रही है. गढ़वा की जनता को एहसास होने लगा है कि उन्होंने भावनाओं में बहकर गलत प्रतिनिधि चुन लिया है. सभा में जवाहर पासवान, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम व मनोज ठाकुर सहित कई नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है