कुआं खुदाई से पहले 28 हजार रु की निकासी

कुआं खुदाई से पहले 28 हजार रु की निकासी

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 8:50 PM

भवनाथपुर प्रखंड में इन दिनों बिचौलिये व मनरेगा कर्मियों की मिलीभगत से मनरेगा योजना के नियमों की खूब अनदेखी हो रही है. कुआं खोदने से पहले भुगतान हो जाना, फर्जी मजदूर दिखाकर पैसा ले लेना तथा अन्य कामों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है. ताजा मामला काम से पहले भुगतान करने का है. मामला भवनाथपुर पंचायत के बुका के लंगड़ी टोला का है. सूजंती कुंअर के खेत में वर्ष 23-24 में बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना की स्वीकृति मिली. इसका कोड 7080903174807 है. कुआं खुदाई से पहले मनरेगा कर्मियों की मिली भगत से 28,305 रुपये की निकासी हो चुकी है. दो मई 2024 को मजदूरों का डिमांड खत्म होता है और 18 मई 2024 को पैसा का भुगतान कर दिया जाता है. जबकि कुआं में दो दिन पूर्व खुदाई कार्य शुरू किया जाता है. इधर कुआं में दो फीट की भी खुदाई नहीं की गयी है. इतना ही नहीं कुआं की खुदाई भी भू स्वामी नहीं बल्कि बिचौलिये करा रहे हैं. बीपीओ दयानंद प्रजापति ने कहा कि जानकारी नहीं है, जाकर देखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version