22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रेलर लूटकांड का किया खुलासा, नौ आरोपी गिरफ्तार

दो ट्रेलर लूटकांड का किया खुलासा, नौ आरोपी गिरफ्तार

गढ़वा. गढ़वा पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रेलर वाहन लूटकांड का उद्भेदन करते हुए इसमें संलिप्त अंतरराज्यीय गिरोह के नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लूटा गया ट्रेलर व इंजन लूट में प्रयुक्त दो कार एवं आठ मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों में रमना थाना के टंडवा गांव निवासी मुजीब अंसारी का पुत्र तैकीर आलम, सीरियाटोंगर निवासी शमसुद्दीन अंसारी का पुत्र निसार अंसारी उर्फ छोटू, महबूब अंसारी का पुत्र इमाम अंसारी, परसवान गांव निवासी स्वर्गीय फिरोज अंसारी का पुत्र फिरदौस अंसारी, बिशनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव निवासी शमशेर आलम का पुत्र अल्ताफ अंसारी, पलामू जिले के चैनपुर थाना के लोकेया गांव निवासी रामकरेश चौरसिया का पुत्र शत्रुघ्न चौरसिया, बिहार के गया जिले के आमस थाना के शेरघाटी महुआमा गांव निवासी स्वर्गीय मोहन यादव का पुत्र पंकज कुमार यादव, बेलदार बिगहा गांव निवासी हलखोरी यादव का पुत्र बुटू यादव तथा नगर उंटारी थाना क्षेत्र के कदवन गांव निवासी असलम साह का पुत्र सगेर आलम के नाम शामिल है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने गुरुवार को गढ़वा थाना परिसर में एक प्रेसवार्ता कर दी. अलग-अलग जगह से आरोपी गिरफ्तार : एसपी ने बताया कि 20 व 21 दिसंबर की रात सात से आठ अपराधियों ने एक 18 चक्का ट्रेलर गाड़ी (बीआर 06 जीजी- 2577) को गढ़वा थाना क्षेत्र के रंका रोड स्थित ओबरा के पास कार से ओवरटेक कर लूट लिया गया था. इस लूट की घटना की प्राथमिकी गढ़वा थाना में (कांड संख्या 689 /24) दर्ज करायी गयी थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में उनके दिशा-निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी रात घटना में लूटा गया इंजन एवं ट्रॉली रंका क्षेत्र के लरकोरिया स्थित इम्तियाज होटल के पास से बरामद कर लिया था. वहीं घटना में संलिप्त सभी नौ अपराधियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त बोलेनो कार तथा अशोक लेलैंड कंपनी का इंजन भी बरामद कर लिया गया. ट्रॉली लूट कर इंजन छोड़ देते थे : एसपी ने बताया कि अन्नराज घाटी के पास अपराधियों ने ट्रेलर के इंजन से ट्रॉली खोलने का प्रयास किया था. लेकिन ट्रॉली इंजन से उतरकर नीचे गिर गया. अपराधी इसे उठा नहीं पाये. उन्होंने बताया कि तैफिर पेशे से चालक था. इसलिए इसकी जानकारी उसके पास थी. उन्होंने बताया कि अपराधी सिर्फ ट्रॉली लूट लेते थे. वहीं इसका इंजन छोड़ दिया जाता था. ट्रॉली में कोई नंबर नहीं होता है, इसे अलग पेंट करा देने पर इसकी पहचान करना संभव नहीं है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठीक इसी तरह की घटना को इन्हीं अपराधियों ने 26-27 अगस्त की रात गढ़वा-रेहला मार्ग पर बेलचंपा के पास अंजाम दिया था. वहां भी एक ट्रेलर लूटा गया था. इस संबंध में भी गढ़वा थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 451/ 24) दर्ज की गयी थी. उन्होंने बताया कि इस कांड में प्रयुक्त की गयी स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि लूटे गये ट्रेलर की ट्रॉली बरामद करने के लिए एक टीम राज्य से बाहर भेजी गयी है. 16-17 लाख की ट्रॉली पांच लाख में बेच देते थे : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों द्वारा लूटे गये ट्रॉली को चांडिल के पास एक गैरेज में पेंट कर दिया जाता है, ताकि उसकी पहचान न हो सके. उन्होंने बताया कि लूटी गयी ट्रॉली की कीमत लगभग 16 से 17 लाख रुपये है. इसे अपराधी पांच लाख रु में बेच देते थे. लूटी हुई ट्राली को अपने साथ लाये इंजन में जोड़कर अपराधी ले जाते थे. वह इंजन शेरघाटी के बिट्टू यादव का है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो लूट की घटना में एक ट्राली को इन लोगों ने बेच है. पैसे का भुगतान किसने किया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. टीम में शामिल पुलिस कर्मी : एसपी ने बताया कि छापामारी दल में एसडीपीओ नीरज कुमार के अलावा प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीवी मंडल, गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार, सुभाष कुमार पासवान, अशफाक आलम, जनार्दन रावत, अमित खन्ना, रंका थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी, मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांत, रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार, कांडी थाना प्रभारी अविनाश कुमार, प्रदीप केसरी, प्रदीप यादव, सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु सिंह, आरक्षी प्रभात कुमार पांडेय, देव कुमार उरांव, किनोद साहू, अजय कुमार रजक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें