चिनिया थाना क्षेत्र के खुरी गांव में महिला को डायन कह कर जानलेवा हमला करने तथा मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में खुरी गांव निवासी भुक्तभोगी उषा देवी, पति गोपाल यादव ने चिनिया थाना में आवेदन देकर कहा है कि एक जून की सुबह लगभग 6:00 बजे जब वह अपने घर के बाहर बकरी व गाय खोलने निकले, तो अचानक उसके देवर सत्यदेव यादव तथा उनकी पत्नी पचिया देवी व पवन कुमार यादव ने हमला कर दिया. उन्होंने लाठी डंडे से उसके हाथ, पैर व कमर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके लड़के विकेश कुमार यादव को भी उन लोगों ने मारा पीटा. उसका भी हाथ टूट गया है. उन्होंने धारदार हथियार से भी हमला किया और उसे मरा हुआ समझकर भाग गये. शोरगुल के बाद गांव वाले जमा हुए. गोपाल ने कहा है कि उन लोगों ने डायन कह कर तीसरी बार मारपीट की है. बताते चले कि पीड़िता के पति भी मानसिक रूप से बीमार रहते है. वहीं पड़ोसियों द्वारा बार-बार उक्त महिला के डायन कहकर प्रताड़ित किया जाता है तथा उसके साथ मारपीट की जाती है. पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है