टेंपो के धक्के से महिला की मौत

टेंपो के धक्के से महिला की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:01 PM

गढ़वा-नगर ऊंटारी मार्ग पर हेन्हो मोड़ स्थित एसबीआइ के पास बुधवार को टेंपो की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका रमना थाना क्षेत्र के सपही गांव के बजनवा टोला निवासी विश्वकर्मा उरांव की पत्नी बसिया देवी (55 वर्ष) है. मृतका के भतीजा मनदीप उरांव ने बताया कि बसिया बैंक से पैसा लेने नगर उंटारी गयी थी. वहां सड़क पार करने के दौरान एक टेंपो ने उसे धक्का मार दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उसे अनुमंडलीय अस्पताल नगर उंटारी में भर्ती किया गया. वहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version