पति से नोक-झोंक के बाद महिला कुंए में कूद गयी, मौत
पति से नोक-झोंक के बाद महिला कुंए में कूद गयी, मौत
केतार. केतार थाना क्षेत्र के केतार गांव के चतुर्भुजी मंदिर के समीप पिंटू प्रसाद की पत्नी पूजा देवी (26) की मौत मंगलवार की शाम घर के सामने स्थित कुएं में डूबने से हो गयी. मृतका के पति पिंटू प्रसाद ने बताया की दिन भर मजदूरी कर शाम को वह घर लौटा था. इस दौरान पत्नी से मामूली विवाद हुआ. इसके बाद पत्नी गुस्से में आकर गाली-गलौज करते हुए घर के सामने के कुएं में कूद गयी. परिजनों के शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. उन्होंने रस्सी व सीढ़ी के सहारे महिला को बाहर निकाला. इधर मृतिका के तीन छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस एवं अंचल की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मौके पर झामुमो नेता कामेश्वर सिंह, श्याम बिहारी सिंह, उमेश दुबे, उप मुखिया विनोद पाल व जयशंकर प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है