गढ़वा. गढ़वा सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा दिनों-दिन काफी दयनीय होती जा रही है. बुधवार को रमना थाना क्षेत्र के बाबूडीह गांव निवासी परीखा चंद्रवंशी की पत्नी सुधा देवी को प्रसव पीड़ा के दौरान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी स्थिति काफी दयनीय हो गयी. उसे बचाने के लिए ऑपरेशन की शीघ्र आवश्यकता थी. लेकिन उसे गढ़वा सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस बीच उक्त महिला दर्द से तड़पती रही. परिजन उसके इलाज के लिए भाग दौड़ करते रहे. इसके बाद इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार को भी दी गयी. लेकिन सहायता नहीं मिली. इसके बाद परिजन उसे शाम 5:15 बजे सदर अस्पताल से हायर सेंटर ले गये.सुधा के पति ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है. बहुत मुश्किल से गढ़वा सदर अस्पताल तक वह पहुंचे थे. उनके लिए दूसरे अस्पताल में इलाज कराना संभव नहीं है. सरकारी अस्पताल पर भरोसा करके वे यहां आये थे. सदर अस्पताल में नहीं है सुविधा : इधर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि उक्त प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को जो उपचार चाहिए था, वह सदर अस्पताल में पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं है. गरीब होने के कारण मरीज को एंबुलेंस मुहैया करा कर पलामू रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है