गढ़वा. जिले के कांडी थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने सड़की गांव निवासी उपेंद्र चंद्रवंशी पर नवंबर 2023 में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में आरोपी ने गढ़वा न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया. इसी मामले में आरोपी एवं उसका भाई महिला को धमका रहे हैं. उक्त महिला ने शनिवार को महिला थाना में आवेदन देकर आरोपी के भाई जितेंद्र चंद्रवंशी ने उसे अश्लील फोटो भेजकर धमकी दी है. कहा है कि मुकदमा में सुलह नहीं करने पर वह उसे वायरल कर देगा. महिला थाना को दिये आवेदन में उक्त महिला ने कहा है कि दो नवंबर 2023 को उपेंद्र चंद्रवंशी उसके घर में घुस आया तथा हथियार के बल पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया था. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी नहीं किया. अभी यह मामला गढ़वा न्यायिक दंडाधिकारी वीणा कुमारी की अदालत में चल रहा था. वहां से 25 जुलाई को आरोपी उपेंद्र चंद्रवंशी के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट भी जारी किया गया. इसके बाद आरोपी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम के यहां अग्रिम जमानत याचिका दायर की. अदालत ने 18 अक्तूबर 2024 को यह याचिका खारिज कर दी. आवेदन में महिला ने कहा है कि गढ़वा न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद आरोपी हाई कोर्ट गया है तथा उसके विरोध में वह भी हाई कोर्ट पहुंची है. इसी बीच आरोपी के बड़े भाई जितेंद्र चंद्रवंशी ने उसके पति के मांबाइल फोन पर धमकी दी और कंप्यूटर से उसका आपत्तिजनक नग्न फोटो उसके पति के मोबाइल पर भेजा. उसने सुलह नहीं करने पर उक्त फोटो वायरल करने की धमकी दी. उसके पति को फोन कर कहा कि तुम्हारी पत्नी केस में सुलह नहीं कर रही है, तो तुम्हारी पत्नी का नंगा फोटो वायरल कर दे रहे हैं. इस मामले में उक्त महिला ने प्रशासन से आरोपी को गिरफ्तार करने और उस पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है