भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कैलान गांव निवासी राधेकृष्ण यादव की पत्नी पिंकी देवी (23 वर्ष) की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी. इसे लेकर मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर पिंकी की हत्या करने का आरोप लगाया है. जबकि ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि पिंकी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका के ससुराल वालों के अनुसार पिंकी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. जानकारी होते ही वे लोग उसे सदर अस्पताल ला रहे थे, इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल लाये जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि मृतका के पिता बरडीहा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी चरितर यादव ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी की शादी कैलान गांव निवासी दुखी यादव के पुत्र राधेकृष्ण यादव के साथ की थी. उसकी बेटी के दो बच्चे हैं. उसने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे उनके दामाद ने अपन साले विमलेश यादव के पास फोन कर कहा था कि कैलान गांव आकर अपनी बहन को ले जाओ. तब उन लोगों ने इसे मजाक माना था. लेकिन कुछ ही देर बाद मृतका की गोतनी ने फोन कर मायकेवालों को बताया कि पिंकी ने जहर खा लिया है. उन्हें एवं उनके परिवार के लोगों को भवनाथपुर मंदिर के समीप बुलाया गया. रात में ही जब वे लोग भवनाथपुर पहुंचे, तो मृतका के पति ने फोन नहीं उठाया. बाद में फोन उठाने पर राधेकृष्ण यादव ने उनको तथा उसके बेटा विमलेश यादव से कभी गढ़वा अस्पताल में होने, तो कभी बाहर होने की बात कहता रहा. इस कारण उन्हें कोई बात सही रूप से पता नहीं चल सकी. शनिवार की सुबह जब वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे, तो पिंकी का शव सदर अस्पताल में पड़ा था. जबकि उसका पति राधेकृष्ण यादव सदर अस्पताल से भाग चुका था. शव के समीप मृतका की गोतनी सीता देवी थी.
हत्या की गयी है : चरितर यादव ने बताया कि उसकी बेटी की हत्या की गयी है. उसके शव पर भी डंडे से मारे जाने के निशान हैं. इधर इस घटना की सूचना मिलने पर गढ़वा थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव का अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है