सदर अस्पताल से महिला का पर्स और मोबाइल चोरी
सदर अस्पताल से महिला का पर्स और मोबाइल चोरी
गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के लिए आयी महिला के मोबाइल एवं पर्स की चोरी हो गयी. घटना के बाद इसकी जानकारी सदर अस्पताल के गार्ड को दी गयी. जब तक गार्ड घटना स्थल पर पहुंचता तब तक चोर मौके से फरार हो चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ लग गयी. महिला गीचा देवी ने सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मी पर आरोप लगाया कि अस्पताल कर्मी की मिलीभगत से उसका पर्स और मोबाइल गायब किया गया है. उल्लेखनीय है कि इन दिनों सदर अस्पताल में चोरी की घटना लगातार घट रही है. सदर अस्पताल में गार्ड भी तैनात किये गये हैं. इसके बाद भी चोर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी की आंखों में धूल झोंककर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
गार्ड से की थी शिकायत : झलुआ गांव निवासी गीता देवी ने बताया कि पर्ची कटने के बाद उसने महिला चिकित्सक से नौ नंबर रूम में दिखलाया था. चिकित्सक ने उसे कुछ जांच कराने को कहा. जब जांच कराने रूम नंबर चार में गयी, तो वहीं से चोर ने उसका मोबाइल व पर्स चोरी कर लिया. जब महिला जांच घर से बाहर आयी, तो देखा कि उसके थैले में ब्लेड मारा हुआ है और उसमें रखा एंड्रॉयड मोबाइल व पर्स नही है. इसके बाद वह शोर मचाने लगी.बाइक की भी हुई है चोरी : सदर अस्पताल परिसर से इससे पूर्व बाइक की लगातार चोरी हो रही थी. लेकिन अब बाइक चोरी की घटना थम गयी है. अब पैसे व मोबाइल चोरी की घटना सामने आ रही है. ऐसे में मरीज के परिजनों में डर का माहौल बन गया है.
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि कुछ सीसीटीवी खराब हो गये हैं. अस्पताल मैनेजर से उन्हें तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ मरीज और उनके परिजन भी लापरवाही बरतते हैं. मरीजों के लिए 50 कुर्सियां लगायी गयी है. लेकिन मरीज ओपीडी में भीड़ लगाकर इलाज कराते हैं. ऐसे में चोर अपने हाथ की सफाई कर वहां से भागने में सफल हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि चोरी रोकने का हर प्रयास किया जा रहा है. बहुत जल्द चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया जायेगा. उन्होंने अनुरोध किया कि ओपीडी में स्वास्थ्य कर्मचारी को पर्ची देकर कुर्सी पर बैठें. नंबर आने तक प्रतीक्षा करें और एक-एक करके इलाज करायें.