सहकारी समिति से जुड़कर महिलाएं विकास में भागीदार बनें

सहकारी समिति से जुड़कर महिलाएं विकास में भागीदार बन

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:24 PM

मंगलवार को खरौंधी पंचायत भवन में आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ प्रखंड प्रमुख आभा रानी, उप प्रमुख देवदत प्रसाद, विधायक प्रतिनिधी, बीपीएम मोनिका कुमारी व बीपीओ अंकित कुमार सिंह ने किया. प्रमुख आभा रानी ने कहा कि समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है. समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं. साथ ही इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. यदि गांव की बेरोजगार महिला समूह से जुड़ कर ईमानदारी पूर्वक कार्य करें, तो घर-परिवार के पालन पोषण करने में सक्षम हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिला इससे जुड़कर प्रखंड़ के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. बीपीएम मोनिका ने कहा कि महिलाओं के रोजगार सृजन के लिए बैंक के माध्यम से समूह की महिलाओं को कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि समूह की महिलाएं रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें. इस दौरान समूह की महिलाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सुई धागा, घड़ा फोड़, कुर्सी रेस आदि आयोजित किया गया. विजेता महिला को समूह की ओर से पुरस्कृत किया गया.

उपस्थित लोग : मौके पर बीडीसी शीलवंती देवी, नाजिर संजय सक्सेना, मुखिया मंजू देवी, आरती कुमारी, सुनीता देवी, मनीष कुमारी, नीलू कुमारी, अनिता कुमारी व समाजसेवी कृष्णा प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version