महिलाओं ने होली के गीत गाकर व नृत्य कर लिया आनंद
महिलाओं ने होली के गीत गाकर व नृत्य कर लिया आनंद
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली ने रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता ग्रुप की अध्यक्ष रंजना जायसवाल ने की व समारोह का उदघाटन पूर्व नगर अध्यक्ष अनिता दत्त ने किया. कार्यक्रम में नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष पिंकी केसरी व अंजना नारायण भी मौजूद थीं. कार्यक्रम में सहेली की महिलाओं ने संदेश दिया कि होली रंगों का त्योहार है. इसमें आपसी दुश्मनी व शिकवा-शिकायत भूल कर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए. होली में प्राकृतिक रंग के प्रयोग पर सबने जोर दिया. कहा गया कि केमिकल वाले रंग, कीचड़, मोबिल एवं आंखों सहित त्वचा को हानि पहुंचाने वाले रंगो के प्रयोग से बचना चाहिए. इस अवसर पर सहेली की सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली मनायी तथा होली के गीत गाकर एवं नृत्य कर होली का आनंद लिया.
उपस्थित लोग : इस अवसर पर जायन्ट्स ग्रुप आफ गढ़वा सहेली के फाउंडर अध्यक्ष रश्मि कमलापुरी, पूर्व अध्यक्ष रीता केसरी, लता गुप्ता, माला केसरी, सीमा केसरी, सुषमा केशरी व रितु जायसवाल सहित सहेली की प्रशासनिक निदेशक रीमा स्वरूप, रीना अग्रवाल, विणा केशरी, रीना गुप्ता, पल्लवी पुंज, प्रियंका केशरी, चाँदनी केशरी, विमला केशरी, वन्दना सोनी, संगीता गुप्ता, रीना सोनी, रीना केशरी, वर्षा अग्रवाल, गुड़िया केशरी, अंजु गुप्ता व रेणु केशरी के अलावा वार्ड पार्षद मीरा केशरी मौजूद थीं.