भाजपा का जुलूस रोकने पर महिलाएं उग्र, बीडीओ से नोकझोंक

भाजपा का जुलूस रोकने पर महिलाएं उग्र, बीडीओ से नोकझोंक

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 8:56 PM

शनिवार की दोपहर में केतार बाजार के एक निजी आवास में काफी संख्या में महिलाएं जमा थी. इसकी सूचना बीडीओ सावित्री कुमारी सहित वरीय पदाधिकारियों को दी गयी कि भाजपा के कार्यकर्ता बिना अनुमति के जुलूस निकाल रहे हैं. सूचना मिलते ही बीडीओ बाजार स्थित उक्त आवास पर पहुंची. वहां उन्होंने प्रचार कर रही महिलाओं एवं जुलूस में शामिल नेताओं से परमिशन से संबंधित पूछताछ की. इस पर कुछ कार्यकर्ताओं ने उग्र होकर अपनी पार्टी के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी. बताया गया कि इस दौरान कार्यकर्ताओं ने परमिशन संबंधी कोई कागजात नहीं दिखाया. इसके बाद बीडीओ ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू है. इस कारण धारा-144 के तहत एक साथ पांच लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. रैली एवं जुलूस के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से परमिशन लेकर मुझे सूचित करने के बाद ही कार्यक्रम कर सकते हैं. उन्होंने तत्काल उक्त जुलूस को रोक कर दिया.

विधायक भानु पहुंचे, किया संबोधित : मामले की सूचना कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही को दी. विधायक तुरंत वहां पहुंचे एवं पार्टी कार्यालय के समीप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. भानु ने कहा कि हमारी माताएं बहने स्वत: पार्टी का प्रचार कर रही थी. लेकिन विपक्षी पार्टियों ने झूठा आरोप लगाकर हमारी माता-बहनों को अपमानित किया है. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version