कीचड़ युक्त सड़क पर महिलाओं ने धान रोपा, जताया विरोध

कीचड़ युक्त सड़क पर महिलाओं ने धान रोपा, जताया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:42 PM
an image

मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के मोरबे पंचायत के करकट्टा गांव में पीसीसी मुख्य सड़क से अशर्फी राम के घर तक लगभग एक किलोमीटर सड़क की स्थिति दयनीय हो गयी है. इस सड़क पर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क पर चलते ही पैर कीचड़ में एक फुट नीचे चला जा रहा है. प्रशासनिक उपेक्षा से तंग आकर मंगलवार को महिलाओं ने उक्त कीचड़ युक्त सड़क पर धन रोपनी कर अपना आक्रोश जताया. करकट्टा गांव निवासी वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि मुखिया ने सड़क ठीक कराने का आश्वासन दिया था. लेकिन कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया. बीडीसी सदस्य ललिता देवी ने कहा कि उस सड़क पर चलने के नाम पर ही मन कांप जा रहा है. जल्द ही सड़क ठीक करा दी जायेगी : बीडीओ इस संबंध में बीडीओ सतीश भगत ने कहा कि उन्हें आज सूचना मिली है. वह कनीय अभियंता को भेजकर रिपोर्ट बनवायेंगे. बीडीओ ने कहा कि जल्द ही सड़क ठीक करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version