गोगो दीदी योजना के लिए महिलाएं निर्भिक होकर करें आवेदन

गोगो दीदी योजना के लिए महिलाएं निर्भिक होकर करें आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:48 PM

पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के महिलाओं से गोगो दीदी योजना का अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने की अपील की है. कहा है कि गोगो दीदी योजना पीएम मोदी की गारंटी है. भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा करना भी जानती है. भाजपा की सरकार बनने के साथ ही प्रत्येक माह की 11 तारीख को महिलाओं के खाते में 21 सौ रुपये आने लगेंगे. गोगो दीदी योजना की गारंटी से हेमंत सरकार भयभीत हो गयी है. यही कारण है कि विपक्ष के लोग इस योजना के प्रति लगातार भ्रम फैला रहे हैं. हेमंत सरकार ने चुनाव नजदीक देखकर मईंया सम्मान योजना की शुरूआत की है. अगर वह इतनी ही ईमानदार थी, तो इस तरह की योजना पहले ही शुरू करने से किसने रोका था. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. विधानसभा चुनाव में पार्टी जिसे भी अपना उम्मीदवार बनायेगी, वह जीत जायेगा.

इससे पहले शहर के कई युवाओं ने दूसरे दलों को छोड़ कर भाजपा का दामन थामा. पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने इन सबका माला पहनाकर स्वागत किया व कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर मुहर लगाते हुए तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है.

पार्टी में शामिल होने वाले : पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में रवि वर्मा, राहुल चंद्रवंशी, प्रशांत चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी, मंतोष चंद्रवंशी, अरूण चंद्रवंशी, रवि चंद्रवंशी, रंजन चंद्रवंशी, कपिल ठाकुर, गुड्डु चंद्रवंशी, बिट्टू केशरी, राजा रंगसाज सहित दो दर्जन से अधिक युवाओं का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version