दिनभर इंतजार कर रही महिलाएं, नहीं हो रही ऑनलाइन इंट्री

दिनभर इंतजार कर रही महिलाएं, नहीं हो रही ऑनलाइन इंट्री

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:40 PM

कांडी प्रखंड के हरिहरपुर, डुमरसोता व मझिगांवा पंचायत सचिवालय में झारखंड मंईयां सम्मान योजना के चौथे दिन भी नेटवर्क नहीं होने की वजह से लाभार्थी शिविर में देर शाम तक इंतजार कर खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. इस संबंध में मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थी हरिहरपुर पंचायत की सुनैना देवी, किरण देवी, फुलवंती देवी, रेखा कुमारी, पुनम देवी, प्रमिला देवी व पुष्पा कुमारी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि सरकार कहती है कि यह महत्वकांक्षी योजना है. लेकिन इस कार्य के लिए नेटवर्क नहीं है. हम लोग तीन तारीख से आ रहे हैं. अपना दस्तावेज या पेपर लेकर ऑननलाइन पंजीयन कराने. पर पूरे दिन नेटवर्क का इंतजार करने के बाद लौट जाना पड़ रहा है. संबंधित पदाधिकारी का इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं है. इस कार्य का समय सीमा भी चार दिन निकल गया है. उक्त महिलाओं ने उपायुक्त महोदय से इस कार्य के निष्पादन के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version