नल जल योजना का कार्य धीमा, पेयजल के लिए हाहाकार
नल जल योजना का कार्य धीमा, पेयजल के लिए हाहाकार
डंडई प्रखंड क्षेत्र में लगभग 47 करोड़ की लागत से बन रहे 497 जलमीनार के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी है. इधर पूरे प्रखंड से जल समस्या की खबरें आ रही है, लोग पानी को लेकर परेशान दिख रहे हैं. हालांकि कई गांव के कुछ जलमीनार का निर्माण कार्य पूर्ण होने के कगार पर है. पर पाइपलाइन का काम अधूरा है. करीब एक साल पूर्व जब क्षेत्र में पीएचइडी विभाग ने जलमीनार लगाने का काम शुरू किया था, तो लोगों के चेहरे पर खुशी थी. उन्हें उम्मीद थी कि गर्मी आने से पहले जलमीनार निर्माण का कार पूरा हो जायेगा तथा पाइप लाइन के माध्यम से प्रत्येक घर को पानी मिोगा. ग्रामीण आशीष प्रसाद, श्री साहू, मोहर चंद्रवंशी, राजेश गुप्ता व विवेकानंद कुशवाहा सहित अन्य ने बताया कि संवेदक द्वारा जलमीनार निर्माण का कार्य बहुत ही धीमी गति से कराया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि डंडई प्रखंड में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए 161 टोलों में 497 जलमीनार योजना लगाकर 13,548 घरों को पाइप द्वारा नल से पानी उपलब्ध कराना है.
जुलाई तक काम पूरा हो जायेगा : सहायक अभियंता
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता शहनवाज हुसैन ने बताया कि प्रखंड में जलमीनार का निर्माण कार्य जुलाई 2024 तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है. यदि धीमी गति से कार्य हो रहा है, तो संबंधित क्लस्टर के संवेदक से बात कर उसकी रफ्तार बढ़ायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है