चिनिया प्रखंड के बिलैयतीखैर पंचायत के रानीचेरी गांव में चौराहा आम से मिशन टोला व इमली टांड़ टोला होते छतैलिया मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण में घटिया कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया. विरोध की वजह से करीब चार घंटे तक निर्माण कार्य बाधित रहा. करीब छह करोड़ रु की लागत से बननेवाली इस सड़क के निर्माण स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों ने कहा कि नदी के बालू के बजाय नाला के घटिया मिट्टी युक्त बालू का इस्तेमाल हो रहा है. जबकि घटिया सीमेंट व रफ-बोल्डर से जोड़ाई की जा रही है. सड़क खोद कर मोरम डालने के बजाय मिट्टी डालकर छोड़ दिया जा रहा है. इससे बारिश होने के बाद सड़क दलदल बन जा रही है. इससे मिशन टोला, इमली टांड़ व कोरवा टोला के लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौके पर मुंशी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जो बालू गिरा है उसे नहीं लगाया जायेगा. कनहर नदी का बालू मंगाकर लगायेंगे. इस बालू का उपयोग भरने में किया जायेगा. इसके बाद काम शुरू किया गया.
उपस्थित लोग : मौके पर वार्ड सदस्य चिंता देवी, विकेंद्र कोरवा, संतोष कोरवा, सुखबीर कोरवा, बासमती देवी, मो इसराइल अंसारी, कुर्मी देवी, सुखबीर कोरवा, बसमतिया देवी, लाल मोहम्मद अंसारी, आनंद कोरवा, मुद्रिका कोरवा, धनी सिंह, संतोष कोरवा, शंभू सिंह, सूर्यदेव कोरवा, हरिहर सिंह, जयराम कोरवा व राम जन्म कोरवा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है