जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने सोमवार को मतदाता जागरूकता को लेकर अनुमंडल स्तरीय सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के साथ प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक की. इसमें सभी मुखिया और वार्ड सदस्यों को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला में मतदान प्रतिशत अच्छा नहीं है. इसे बढ़ाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को सभी लोग जानते-पहचानते हैं. इसलिए मुखिया और वार्ड सदस्यों के सहयोग से मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है. गढ़वा जिला में 21 हजार नये मतदाता जुड़े हैं. उपायुक्त ने कहा कि मुखिया एवं वार्ड सदस्य सरकार के ही एक अंग है. इसलिए आप राजनीति से प्रेरित होकर कोई काम न करें. उन्होंने कहा कि रंका अनुमंडल उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. फिर भी जिला प्रशासन भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिये कटिबद्ध है. लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करेंगे. बड़गड़ प्रखंड का टेंहड़ी पंचायत बूढ़ा पहाड़ से सटा है. वहां के मतदाताओं से भी भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी है. बैठक में टेंहड़ी पंचायत की मुखिया विनको टोप्पो ने उपायुक्त से बुढ़ा पहाड़ के मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था करने की मांग की. ताकि बुढ़ा पहाड़ के मतदाताओं को भी मतदान केंद्र तक लाया जा सके.
माता समिति करायेगी भोजन : उन्होंने कहा कि माता समिति की सदस्य मतदान कर्मियों को भोजन बना कर खिलायेंगी. मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप, शेड की व्यवस्था मुखिया देखेंगे. श्री जमुआर ने कहा कि भीषण गर्मी में मतदाताओं को कोई परेशानी न हो. इसके लिए मतदान केंद्र पर मेडिकल किट की व्यवस्था की गयी है. बैठक में डीसीएलआर प्रमेश कुशवाहा व बीडीओ देवानंद राम सहित रंका अनुमंडल के सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है