सर्पदंश के मरीजों के इलाज संबंधी कार्यशाला का आयोजन

सर्पदंश के मरीजों के इलाज संबंधी कार्यशाला का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2024 9:13 PM

सदर अस्पताल के सभागार में स्नेक बाइट मैनेजमेंट की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने की. इस दौरान सभी मेडिकल ऑफिसर, सीएचओ, फार्मासिस्ट, एएनएम व जीएनएम को एंटी रैबीज इंजेक्शन की जानकारी दी गयी. डॉ संतोष मिश्रा ने बताया कि आने वाले मौसम में स्नेक बाइट के मरीज बढ़ जाते हैं. ऐसे में मरीज की जान बचाने के लिए हम लोगों को एंटी रेबीज के बारे में जानकारी होनी चाहिए. कार्यशाला में स्नेक बाइट के मरीज को दी जाने वाली विभिन्न उपचार संबंधी जानकारी दी गयी. उपस्थित लोग : कार्यशाला में भंडारिया पदाधिकारी विजय रजक, रंका प्रभारी डॉ असजद अंसारी, गढ़वा प्रभारी डॉ संजय कुमार, नगर ऊंटरी प्रभारी डॉक्टर सुचित्रा कुमारी, मझिआंव प्रभारी गोविंद सेठ व मेराल प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार सहित चिकित्सा पदाधिकारी, फार्मासिस्ट एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version