गढ़़वा शहर के अग्रवाल मोहल्ला निवासी सुरेश केसरी के युवा पुत्र रतन केसरी और रतन की बड़ी मां का गढ़वा अंबिकापुर मार्ग एनएच-343 पर सड़क हादसे में मौत हो गयी. रतन केसरी की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी. उन दोनों के निधन की खबर मिलतेे ही अग्रवाल मोहल्ला में शोक की लहर छा गयी. दिवंगत रतन केसरी का शहर में मोबाइल की दुकान थी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक रविवार को एक बाइक से अपनी बड़ी मां को लेकर अंबिकापुर जा रहा था. इसी बीच राजपुर और बलरामपुर के बीच एक ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. सोमवार को मृतकों का शव अग्रवाल मोहल्ला पहुंचा जहां परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक रतन की पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रहा थी. रतन व उसकी बड़ी मां का अंतिम संस्कार शहर के दानरो नदी के तट पर किया गया. इस हादसे के बाद शहर के कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. शोक व्यक्त करनेवालों में पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, अलख नाथ पांडेय, दौलत सोनी, राजीव राज तिवारी, चंदन जायसवाल, रितेश कुमार चौबे, प्रवीण जायसवाल व राजेश केसरी सहित अन्य शामिल हैं.
रिपोर्ट जितेंद्र सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है