गढ़वा के युवा चिकित्सक की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक

गढ़वा के युवा चिकित्सक की सड़क दुर्घटना में मौत, शोक

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 2:43 PM

गढ़वा एवं मेदिनीनगर में आरोग्य फार्मेसी के संचालक सह गढ़वा निवासी रौनियार समाज के वरिष्ठ सदस्य वेंकटेश नारायण गुप्ता के छोटे पुत्र डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता (28 वर्ष) की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. दिवंगत डॉ गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा गढ़वा शहर के आरके पब्लिक स्कूल से हुई थी. उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर छा गयी. जानकारी के अनुसार डॉ अभिषेक ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद पलामू मेडिकल कॉलेज से गत 20 मई को इंटरर्नशीप पूरा की थी. वह 21 मई की शाम अपने एक मित्र के साथ स्कूटी से घूमने निकले थे. स्कूटी डॉ अभिषेक ही चला रहे थे. इसी बीच मंगलवार की शाम मेदिनीनगर ओवरब्रिज के नीचे लकड़ी टाल के समीप स्कूटी एक पोल से टकरा गयी. इसमें डॉ अभिषेक के सिर पर गंभीर चोट लग गयी. करीब आधे घंटे बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गढ़वा शहर के रांकी मोहल्ला निवासी डॉ अभिषेक का शव मंगलवार की रात एक बजे उनके निवास स्थान गढ़वा लाया गया. बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे दानरो नदी के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जतायी संवेदना

डॉ अभिषेक के निधन पर उनके अंतिम संस्कार में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए. सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शोक व्यक्त करने वालों में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अद्या शंकर पांडेय, सचिव नंद किशोर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप, सह सचिव सुरेंद्र कश्यप, वीरेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, संतोष मेहता, अमित केसरी, दीपक तिवारी, राम गहन मेहता, विवेक केसरी, डॉ पतंजलि केसरी, डॉ वीरेंद्र कुमार, और डॉ संजय कुमार, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, सुरज गुप्ता, ब्रजेश उपाध्याय, चंदन जायसवाल, डॉ संजय कुमार व डॉ असजद अंसारी सहित कई लोगों का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version