रमना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मानदोहर गांव में छापेमारी कर अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शनिवार को एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराधियों को खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में रमना थाने के मानदोहर में एक व्यक्ति द्वारा अवैध गांजा की बिक्री करने की सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारियों को सूचित कर सत्यापन किया गया. नौ अगस्त को एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह और पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में रमना थाना प्रभारी मो अशफाक आलम और पुलिस टीम ने मानदोहर गांव में जितेन्द्र पाठक के घर में छापेमारी कर लगभग डेढ़ किलो गांजा और गांजा तौलने वाला एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ जितेन्द्र पाठक को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि जितेन्द्र पाठक ने पकड़े जाने पर पुलिस के समक्ष कथित गांजा की खरीद बिक्री करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने जितेन्द्र पाठक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
छापामारी में शामिल पुलिसकर्मी : छापेमारी में पुअनि ओम प्रकाश महतो, ऋषिकेश सिंह, आरक्षी सुरेन्द्र यादव, श्रीकांत पासवान व आरक्षी सह चालक लव कुमार दुबे शामिल थे. प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह व रमना थाना प्रभारी मो.अशफाक आलम भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है