पिकअप वाहन पलटने से युवक की मौत
भवनाथपुर के झगड़ाखांड मुख्य पथ में बगही के पास पिकअप वाहन पलटने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
भवनाथपुर. भवनाथपुर के झगड़ाखांड मुख्य पथ में बगही के पास पिकअप वाहन पलटने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक घायल हो गया. मृतक का नाम मेराल के संगबरिया गांव निवासी गौतम विश्वकर्मा तथा घायल एस कुमार बताया गया है. घायल ने बताया कि वे सभी मेराल के उज्जवल टेंट हाउस का सामान लेकर यूपी थाना क्षेत्र के रामगढ़ में गये हुए थे. वापसी के क्रम में बगही के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी. पिकअप वैन के ऊपर उसके अलावा संगबरिया निवासी गौतम विश्वकर्मा, बिंदा कुमार बैठा, सूर्यदेव शाह सहित पांच लोग बैठे हुये थे. गाड़ी पलट जाने के कारण गौतम विश्वकर्मा गाड़ी से दब गया एवं उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी रंजनी रंजन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस व ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को खड़ाकर शव को बाहर निकाला गया व घायल एसकुमार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. घटना के बाद वाहन चालक भागने में सफल रहा. यद्यपि गाड़ी कौन चला रहा था इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. इधर भवनाथपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है