ससुराल जा रहे युवक की लूना बस में टकरायी, मौत
ससुराल जा रहे युवक की लूना बस में टकरायी, मौत
गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर बुधवार को बस की चपेट में आने से लूना पर सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक डंडा थाना क्षेत्र के बोंगासी गांव निवासी लक्ष्मी चौधरी का पुत्र रामप्रवेश चौधरी (32 वर्ष) बताया गया है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान गढ़वा-शाहपुर मार्ग काफी देर तक जाम रहा. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम समाप्त कराया. प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ.
बताया गया की मृतक सुबह करीब 10.30 बजे अपनी लूना से ससुराल जा रहा था. इसी क्रम में भिखही मोड़ के पास गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर जैसे ही वह पहुंचा, उधर से अर्श नामक यात्री बस मेदिनीनगर की ओर से गढ़वा की ओर आ रही थी. इसी दौरान रामप्रवेश की लूना की बस से टक्कर हो गयी. रामप्रवेश लूना से गिरकर बस की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसकी लूना बस के साथ करीब दो किमी तक घिसटती चलगी गयी. घटना के बाद रामप्रवेश को स्थानीय लोगो की मदद से पलामू मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव का मेदिनीनगर अस्पताल में ही अंत्यपरीक्षण किया गया. घटना की जानकारी होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने अर्श यात्री बस व दुर्घटनाग्रस्त लूना को कब्जे में लेकर गढ़वा थाने ले आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है