रोजगार की तलाश में 20 वर्ष पूर्व बाहर काम करने के दौरान गुम हुए पिंडरा निवासी रामजन्म सिंह (45) का पता चल गया है. उसके हरियाणा के पलवल थाना के अलावाल गांव में होने की सूचना है. गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय की पहल से रामजन्म सिंह को खोज निकाला गया. उसके एक-दो दिनों में घर लौटने की संभावना है. पुलिस ने बताया कि रामजन्म सिंह को हरियाणा के पलवल थाना में बुलाकर रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार पिंडरा निवासी विश्वनाथ सिंह का पुत्र रामजन्म सिंह वर्ष 2003 में रोजगार के तलाश में गया था. उस वक्त मोबाइल का जमाना नहीं था. घर से जाने के बाद वह आजतक वापस नहीं लौटा. उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पाया. परिजनों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया. पर पता नहीं चला. परिजनों ने निराश होकर अंतत: उसे मृत मान लिया. परिजनों ने रामजन्म के लापता होने संबंधी सनहा भी दर्ज कराया था. सनहा दर्ज के बाद पुलिस भी उसे अपने स्तर से तलाश कर रही थी. इधर पुलिस अधीक्षक को पता चलने पर उन्होंने पलवल थाना से रामजन्म सिंह का फोटो मंगवाया. पुलिस अधीक्षक ने फोटो की पहचान के लिए रंका थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के पास भेजा. इसके बाद थाना प्रभारी ने रामजन्म सिंह के पिता विश्वनाथ सिंह, माता राजो देवी को थाना बुलाया. उन्हें रामजन्म सिंह का फोटो मोबाइल पर दिखाया. तब रामजन्म सिंह के माता-पिता ने अपने बेटे को पहचान लिया. रामजन्म सिंह को पता चलने पर गांव में खुशी का माहौल है. गांव वालों ने एसपी दीपक कुमार पांडेय को धन्यवाद दिया है. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि एक-दो दिन में रामजन्म घर पहुंच जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है