घर से उठाकर युवक को किया घायल

घर से उठाकर युवक को किया घायल

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:24 PM

गढ़वा. रमना थाना क्षेत्र के हरादाग गांव में पड़ोसियों ने एक युवक को उसके घर से उठाकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना बुधवार देर रात की है. इस घटना में घायल राजेश्वर चौधरी का पुत्र संतोष कुमार को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. आरोप लगाया गया है कि संतोष की मां नीरा देवी के साथ उसके पड़ोसियों विजय चौधरी आदि ने दो वर्ष पूर्व मारपीट की थी. तब ही से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल रही है. गुरुवार की रात में जनेश्वर चौधरी, शांति देवी, मुन्ना चौधरी, सुनील चौधरी, राहुल चौधरी एवं गढ़वा थाना क्षेत्र के कोरवाडीह गांव का राजेंद्र चौधरी संतोष के घर में घुस कर उसे पकड़ कर बाहर ले गये और कुल्हाड़ी एवं डंडे से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान संतोष की मां एवं बहन ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, तो उन दोनों के साथ भी मारपीट की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version