बकरी के बारे पूछने गये युवक पर तलवार से हमला

बकरी के बारे पूछने गये युवक पर तलवार से हमला

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:25 PM

भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बुका गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति स्व रामदेवी पासवान का पुत्र नंदकुमार पासवान बताया गया है. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. नंदकुमार ने बताया कि उसकी बकरी चना देवी के खाली खेत में चली गयी थी. इसके बाद चना देवी बकरी को मारने लगी. इसकी जानकारी मिलने के बाद वह चना देवी से बकरी के बारे में पूछने लगा. तभी पवन कुमार, चना देवी, चंदू कुमार व आंचल कुमारी ने उसे तलवार से मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद नंदकुमार पासवान को भवनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष के लोग गढ़वा सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version